मुंबई : IANS से खास बातचीत में सोशल मीडिया पर्सनैलिटी और एक्ट्रेस डोली जावेद ने अपने नए शो छोरियां चली गांव को लेकर बात की, और बताया की उन्होंने शो करने का फैसला क्यों लिया I इसके साथ ही उन्होंने बताया की आजकल की जनरेशन के लिए गांव के लिए रहना आसान नहीं है I डोली ने गांव की डेली लाइफ पर बात की और बताया की वो शो में क्या-क्या करने वाली हैं I उन्होंने साथ ही ये भी बताया की शो के लिए उन्होंने बहन उर्फी जावेद से क्या टिप्स ली है I