अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ 'raw' तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपनी अनफिल्टर्ड खूबसूरती को सेलिब्रेट किया है जो सिर्फ पल-पल को जीने से आती है। अंकिता इन खूबसूरत तस्वीरें में किसी बालकनी पर खड़ी नजर आ रही हैं। जहां धूप उनकी त्वचा को हल्के से छू रही है, जिससे उनकी त्वचा पर एक सुनहरी चमक आ रही है और हवा उनके परफेक्ट कर्ली बालों को एक अलग ही फ्लो देते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अंकिता ने प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। साथ ही फैंस इस पोस्ट पर अंकिता की खूबसूरती पर अपना प्यार लुटा रहे हैं।
#AnkitaLokhande #RawBeauty #UnfilteredBeauty #NaturalGlow #SelfLove #Authenticity #CurlyHairGoals #BlackAndWhiteDress #ConfidenceIsKey #Empowerment #CandidShots #GoldenGlow #BeautyInSimplicity #RadiantSkin #Elegance #WindInHair #SunlightVibes #NaturalBeauty #InstagramMoments #BePresent #UnfilteredPerfection