दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 के तहत आज दिल्ली में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, CJI बीआर गवई समेत कई न्यायाधीश शामिल हुए और पौधारोपण किया। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 के तहत भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई के साथ सुप्रीम कोर्ट के 20 न्यायाधीश ने मिलकर अपनी मां के लिए एक पेड़ लगाया। यह हमारे और उनके लिए बहुत भावनात्मक पल था। हमने इसे न्याय वाटिका के रूप में संवारने का काम किया है...।"