एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने एक विवादित बयान दिया है। दरअसल राज ठाकरे ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को चैलेंज किया है कि मुंबई आओ, समुद्र में डुबो-डुबोकर मारेंगे। राज ठाकरे ने कहा कि एक बीजेपी सांसद ने कहा था कि हम मराठी लोगों को यहां पर पटक-पटक कर मारेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैं दुबे को बोलता हूं, तुम मुंबई में आ जाओ, मुंबई के समंदर में डुबो-डुबोकर मारेंगे। राज ठाकरे के बयान को बीजेपी भाषा की शालीनता का ध्यान रखने की बात कह रही है। तो कांग्रेस भी राज ठाकरे पर हमलावर है।
#RajThackeray, #NishikantDubey, #Hindicontroversy, #MarathivsHindicontroversy, #rajthackeray, #nishikantdubey, #hindivsmarathi