Kanwar Yatra Violence: हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ कांवड़िये एक युवक की सरेआम पिटाई करते नज़र आ रहे हैं। आस्था की आड़ में इस तरह की गुंडागर्दी का ये नज़ारा सोशल मीडिया पर बहस का विषय बना हुआ है। दिलचस्प मोड़ तब आता है जब पीड़ित युवक लाठी लेकर पलटवार करता है और कांवड़िए भाग खड़े होते हैं। क्या कांवड़ यात्रा अब भक्ति की बजाय बवाल बनती जा रही है? देखें वीडियो और जानें पूरी कहानी। क्या ऐसे आयोजनों में कड़ा नियंत्रण ज़रूरी नहीं हो गया है?
#KanwarYatra #KanwarYatraViolence #ViralVideo #HaridwarNews #KanwariyaFight #BreakingNews #KanwarMela2025 #RealVideo
~PR.250~ED.106~GR.125~HT.96~