Surprise Me!

मौसम विभाग का अपडेट: राजस्थान में थमी मानसून एक्सप्रेस, जानें कब बरसेंगे बादल

2025-07-20 879 Dailymotion

जयपुर। राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से जारी तेज बारिश का दौर अब थमता नजर आ रहा है। पाली, जोधपुर, कोटा, अजमेर सहित कई जिलों में बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच से छह दिनों तक अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना नहीं है। इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग की ओर से आज राजस्थान में किसी भी जिले में बारिश नहीं होने को लेकर अनुमान जताया गया है। इधर, राजधानी जयपुर में कल शाम को बारिश हुई। इसके बाद आज सुबह से बादलों की लुकाछिपी का खेल जारी है।