Ahmedabad Plane Crash: Ahmedabad में Air India Flight AI171 के क्रैश को लेकर सामने आई नई जांच रिपोर्ट ने पश्चिमी मीडिया के दावों को खारिज कर दिया है। शुरूआती रिपोर्ट में पायलटों को दोषी ठहराया गया था, लेकिन अब मलबे की जांच से साफ हुआ है कि विमान में बिजली आपूर्ति की गड़बड़ी थी। खास बात यह है कि विमान का पिछला हिस्सा आग से नहीं जला था, जो एक अलग तकनीकी कारण की ओर इशारा करता है। इस वीडियो में जानिए पूरी सच्चाई, क्या थी दुर्घटना की असली वजह, और क्यों अब जांच ने नया मोड़ ले लिया है।
#airindiaplanecrash #airindiaplanecrash #ahmedabadplanecrash #blackboxreport #blackbox #AAIB
~HT.410~PR.250~ED.108~GR.124~