Surprise Me!

उद्धव ठाकरे के महाविकास अघाड़ी पर ही सवाल, बीजेपी ने राहुल गांधी के नेतृत्व को बताया जिम्मेदार 

2025-07-20 13 Dailymotion

शिवसेना उद्धव गुट प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक इंटरव्यू में एमवीए गठबंधन पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। उद्धव ने कहा कि अगर 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा की तरह सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन में देरी जैसी गलतियां दोबारा हुईं तो महा विकास आघाडी का क्या औचित्य रह जाएगा। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टियों के खुद के जीतने पर केंद्रित ध्यान को अहंकार बताया। अब उद्धव के इस बयान पर महाविकास अघाड़ी के नेता बचते दिख रहे हैं तो बीजेपी इसके लिए राहुल गांधी के नेतृत्व को जिम्मेदार बता रही है।


#Uddhavthackeray, #mahavikasaghadi, #MVA #maharashtra, #mumbaimunicipalcorporationelections