Surprise Me!

प्रयागराज में तेजी से बढ़ रहा गंगा-यमुना नदी का जलस्तर, सड़क और घरों तक पहुंचा पानी

2025-07-21 5 Dailymotion

प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी उफान पर हैं। लगातार हो रही बारिश से दोनों नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिससे बाढ़ जैसे हालात हो गए है। बाढ़ की वजह से पानी बस्तियों के करीब तक पहुंच गया है। इतना ही नहीं अब तो गंगा का पानी दशाश्वमेध घाट की मुख्य सड़क तक पहुंच गया है। तीर्थ पुरोहित दूसरे स्थानों पर शिफ्ट होने लगे हैं। जबकि घाट आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

#Gangariver #waterlevel, #Yamunariverwaterlevel, #Prayagrajfloodsituation, #Floodreliefefforts, #Waterlevelrise, #NDRFrescueoperation, #AffectedareasinPrayagraj, #GangaYamunaconfluence, #Floodwarningprayagraj