Surprise Me!

Video : 'स्कूल में बम रखा है...' जयपुर में फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

2025-07-21 94 Dailymotion

जयपुर। राजधानी जयपुर में एक बार फिर निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। विद्याधर नगर स्थित माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मेल मिलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बम स्क्वॉयड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। स्कूल परिसर को खाली कराया गया और बच्चों व शिक्षकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। पुलिस के अनुसार, धमकी भरा ईमेल संभवतः किसी फर्जी आईडी से भेजा गया है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।