साल 2006 में मुंबई के लोकल ट्रेन ब्लास्ट केस को लेकर बड़ा फैसला देते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्पेशल टाडा कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए गए सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया। इनमें से 5 आरोपियों को मौत की सजा सुनाई गई थी जबकि 7 को उम्रकैद दी गई थी। कोर्ट के इस फैसले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए स्पेशल पब्लिक प्रोसेक्यूटर उज्जवल निकम ने कहा कि आरोपियों को बरी किया जाना गंभीर मामला है, मुझे विश्वास है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करेगी।