Surprise Me!

IANS Exclusive : Nakul Roshan Sahdev ने फिल्म Murderbaad में काम करने के एक्सपीरियंस को किया शेयर

2025-07-21 3 Dailymotion

मुंबई : एक्टर नकुल रोशन सहदेव ने IANS से खास बातचीत में फिल्म Murderbaad को करने के रीजन बताया और फिल्म में अपने कैरेक्टर पर बात की । नकुल ने फिल्म में शारिब हाशमी और अमोल गुप्ते के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया । इसके साथ ही उन्होंने इंड्रस्टी में आउटसाइडर पर भी बात की और बताया की उन्होंने बड़े स्टार से क्या कुछ सीखा है। नकुल ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का भी खुलासा ​किया और बताया की उनकी कौन सी वेब सीरीज आने वाली हैं ।