Surprise Me!

मानसून सत्र के पहले दिन राहुल गांधी ने लगाया न बोलने देने का आरोप, संसद की कार्यवाही देख खुल गई पोल

2025-07-21 44 Dailymotion

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन हंगामे और स्थगन के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया है ... उन्होंने कहा कि विपक्ष का नेता होने के बावजूद उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं दिया जाता है। जबकि सदन की कार्यवाही के दौरान चेयरपर्सन जगदंबिका पाल विपक्ष से सहयोग की अपील कर रहे थे, लेकिन विपक्ष उनकी एक नहीं सुन रहा था। अब बीजेपी सांसद राहुल गांधी पर हमलावर है।

#parliamentmonsoonsession2025, #parliamentnews, #parliamentmonsoonsession, #monsoonsession2025, #pmmodinews, #rajnathsingh, #rahulgandhi, #parliamentmonsoonsession