सोमवार को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया, जिसके चलते सदन को स्थगित करना पड़ा। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामे के साथ विपक्ष ने सदन से वॉकआउट भी कर दिया। विपक्षी नेताओं ने वॉकआउट के बाद बताया कि उनके क्या मुद्दे हैं और किस मुद्दे को लेकर उन्होंने वॉकआउट किया है। जबकि बीजेपी सांसद सत्र के पहले दिन सेना के शौर्य को विजय दिवस के रूप में बताते हुए सदन पहुंचे और विपक्ष के नेताओं को चर्चा के लिए आने की बात कही।
#ParliamentMonsoonSession, #ParliamentGovernment #Opposition, #PMModi #INDIAalliance, #Monsoonsessionupdates, #Monsoonsessionissues, #Monsoonsession #OperationSIndoor