Surprise Me!

बिहार में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण बंद होना चाहिए: पप्पू यादव

2025-07-22 7 Dailymotion

कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने मंगलवार को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ नारेबाजी की और तख्तियां लहराकर प्रदर्शन किया. गतिरोध के कारण पूरे दिन के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. विपक्षी दलों का आरोप है कि चुनावों की चोरी करने के लिए एसआईआर की प्रक्रिया अपनाई गई है. विपक्ष की मांग है कि एसआईआर को खत्म किया जाना चाहिए. विपक्षी खेमे के सांसद पप्पू यादव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण को बंद किया जाना चाहिए. उन्होंन सवाल किया कि क्या चुनाव आयोग के पास नागरिकता तय करने का अधिकार है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर पप्पू यादव ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निशाना साधा.