Surprise Me!

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब में चुनाव आयोग ने आधार को बताया अवैध, विपक्ष नाराज

2025-07-22 8 Dailymotion

बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के मामले पर चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब में कहा है कि आधार कार्ड सिर्फ किसी व्यक्ति की पहचान का सबूत है। इसके ज़रिए किसी की नागरिकता साबित नहीं हो सकती। साथ ही राशन कार्ड को भी वैध दस्तावेज मानने पर चुनाव आयोग ने असहमति जताई है। चुनाव आयोग द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल इस जवाब पर विपक्षी नेता हमलावर हैं।  


#Biharelectionvoterlist, #ElectionCommissionofIndia, #Voterlistrevision, #Fakevotersremoval, #Aadharcardvalidity, #Rationcardvalidity, #SupremeCourtaffidavit, #Citizenshiprights, #SpecialSummaryRevision