Surprise Me!

Vice-President के इस्तीफे को लेकर Waris Pathan का बयान, नए उपराष्ट्रपति का दिया संकेत

2025-07-22 40 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट: AIMIM नेता वारिस पठान ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने नए उपराष्ट्रपति की तरफ इशारा किया है। उन्होंने कहा है कि जगदीप धनखड़ भारत के उपराष्ट्रपति थे और इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि मैं स्वास्थय कारणों के चलते इस्तीफा दे रहा हूं। साथ ही उन्होंने एसआईआर को लेकर कहा कि ऐसा करने पर किसी को आपत्ति नहीं थी लेकिन जिस तरीके से ये किया जा रहा है ये गलत है। चुनाव आयोग ने लिस्ट में जो कागजात जारी किए हैं वो आम इंसान के लिए लेकर आना बहुत ही कठिन है। कहां से लाते कागज और कितने ही लोग बिहार के मुंबई, दिल्ली, यूपी, हैदराबाद कितने राज्यों में रहते हैं।

#WarisPathan #JagdeepDhankhar #VicePresident #ElectionCommission #VoterListIssues #IdentityDocuments #IndianPolitics #AIMIM #MigrantVoters #DemocracyInIndia