ग्रेटर नोएडा, यूपी: बोइंग कंपनी ने भारतीय वायुसेना को तीन अपाचे हेलिकॉप्टर सौंपे हैं। इसको लेकर रक्षा विशेषज्ञ रिटायर्ड एयर मार्शल ओपी तिवारी ने कहा कि एयरफोर्स के पास पहले से अपाचे हेलिकॉप्टर है। अब नई शक्ति मिलने से भारत की सेना और मजबूत होगी। ये एक मॉर्डन हेलिकॉप्टर है जिसे फ्लाइंग टैंक भी कहते हैं। इसमें रैपिड गन रॉकेट भी है। ये भारत के लिए बहुत बड़ा एडवांटेज है।
#BoeingDeliversApache #ApacheHelicopters #IndianArmy #FlyingTanks #DefenseBoost #HindonAFS #AH64E #ArmyAviation