फेलिक्स बॉमगार्टनर ने कई कीर्तिमान बनाए थे जिनमें दो सबसे खास थे- सबसे ज्यादा ऊंचाई से स्काईडाइव और ध्वनि की गति यानी साउंड बैरियर तोड़ा यानी उनके धरती की तरफ नीचे आने की स्पीड, साउंड की स्पीड से भी तेज थी। यह विडंबना की बात है कि इंसानी हिम्मत और शारीरिक क्षमता को एक नया मुकाम देने वाले ऑस्ट्रिया के रहने वाले फेलिक्स की मौत इटली में एक मोटराइज्ड पैराग्लाइडिंग हादसे में हो गई।
#news #latestnews #newsanalysis #adventuresports #felixbaumgartner #skydiving #freefalling #paragliding #redbullstratos