आगामी रामदेवरा मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के तहत जैसलमेर पुलिस ने कस्बे के सभी होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देश पर की जा रही है।
अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण प्रवीण कुमार के निर्देशन और वृताधिकारी भवानीसिंह के सुपरविजन में किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य रामदेवरा में चोरियों व संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। चेकिंग के दौरान होटल संचालकों को स्पष्ट हिदायत दी गई है कि ठहरने वाले प्रत्येक यात्री की जानकारी आगंतुक रजिस्टर में पूर्ण विवरण सहित दर्ज की जाए। यात्रियों की पहचान से जुड़े दस्तावेजों की छाया प्रतियां भी सुरक्षित रखी जाएं और उन्हें अलग से संधारित किया जाए। पुलिस ने चेताया है कि रजिस्टर में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अधूरी प्रविष्टि को गंभीरता से लिया जाएगा। यह अभियान रामदेवरा मेला समाप्ति तक लगातार जारी रहेगा।