Surprise Me!

Watch Video: अभिषेक शिवहरे ने संभाला एसपी जैसलमेर का पदभार

2025-07-23 53 Dailymotion


भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अभिषेक शिवहरे ने बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट किया कि आमजन से सीधा संवाद, महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा तथा अपराधों की रोकथाम उनकी प्राथमिक प्राथमिकताओं में शामिल रहेंगी। उन्होंने कहा कि पुलिस का ध्येय आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय... को जमीन पर साकार करना ही उनका कर्तव्य होगा। फरार अपराधियों की धरपकड़, मादक पदार्थों की रोकथाम और सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। अभिषेक शिवहरे ने कहा कि जैसलमेर एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है, जहां हर साल लाखों देशी-विदेशी सैलानी पहुंचते हैं। सैलानियों को सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाएगी और अतिथि देवो भव... की परंपरा को बनाए रखा जाएगा। पर्यटकों को परेशान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के सभी थानों में आने वाले परिवादियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाएगा और उन्हें त्वरित न्याय दिलाना पुलिस की जिम्मेदारी होगी। कानून व्यवस्था को मजबूत करने और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।