Vegetable Vendor GST Notice: कर्नाटक (Karnataka)का एक सब्जी बेचने वाला सुर्खियों में है. इसकी वजह है कि उसे जीएसटी अधिकारियों की ओर से भेजा गया 29 लाख रुपये का जीएसटी नोटिस (GST Notice), जिसे देखकर उसके होश उड़ गए. दरअसल, ये मामला कर्नाटक में हर रोज सब्जी की दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले शंकरगौड़ा हदीमनी के वस्तु एवं सेवा कर नियमों (GST Rules) के तहत ये भारी-भरकम भुगतान करने को कहा गया है. आखिर एक सब्जी बेचने वाले व्यापारी को इतना भारी भरकम जीएसटी का बिल क्यों आया इसे जानने के लिए देखिये ये खबर
#GSTIndia #KarnatakaNews #SmallBusinessIndia #UPIPayments #TaxNotice #GSTRegistration #DigitalIndia #BengaluruNews #FarmersExemption #TaxCompliance#karnataka #gst #notice
~HT.178~GR.124~PR.338~ED.276~