दिल्ली के एक दम बगल में गाजियाबाद में एक बंदा पूरी की पूरी फर्जी एंबेसी खोलकर बैठा था. इस बंदे का नाम है हर्षवर्धन जैन और ये कविनगर में एक बड़े से बंगले में फर्जी एंबेसी चला रहा था। खुद को एक साथ तीन-तीन देशों का एंबेसडर भी बताता था। और तो और लोग इसकी फर्जी एंबेसी में वीजा अप्लाई करने भी आते थे। उससे भी खतरनाक ये नीले रंग की नंबर प्लेट वाली कारों में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद जैसी जगहों पर घूम-घूमकर मजे भी लेता था और किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई। आपको क्या लगता है हमें कॉमेंट में बताएं।
#Ghaziabad #UPNews #UttarPradesh #UPPolice #GhaziabadPolice #GhaziabadFakeEmbassy #Embassy #Noida #Delhi #CrimeNews #WestArctica #HarshvardhanJain #ChandraSwami #Visa #VisaOffice #Abroad #StudyinAbroad #HindiNews #Breaking #Scam #Scams
~HT.178~ED.104~GR.124~