दिल्ली: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' लागू करने के समर्थन में संविधान सपोर्ट ग्रुप के वॉलंटियर्स ने आज दिल्ली में इक्कठा होकर अपनी बातों को रखा है। वॉलंटियर्स का कहना है कि वह इस संबंध में राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले वह इस अभियान के तहत अलग-अलग सांसदों से मिल चुके हैं और उन्हें 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से होने वाले लाभ के बारे में बता चुके हैं कि एक साथ चुनाव होने पर देश का कितना पैसा बचेगा। संविधान सपोर्ट ग्रुप के लोगों का कहना है कि कार्यक्रम में इस विषय पर चर्चा की गई कि 1952 से 1967 तक देश में यही प्रणाली लागू थी, तो अब यह क्यों नहीं हो सकता है। यह इस मुहिम का तीसरा चरण है और इसे शुरू करने से पहले देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे किया गया है। करीब 300 सांसदों से बातचीत की गई है। कुछ विपक्षी सांसद भी वन नेशन, वन इलेक्शन के पक्ष में हैं।