मुंबई : एक्ट्रेस अनुपमा सोलंकी ने ‘जागृति’ में अपनी बोल्ड नई भूमिका पर IANS से खुलकर बातचीत की, उन्होंने बताया की उनका किरदार बहुत ही पॉजिटिव है। नेगेटिव रोल करने पर उन्होंने कहा कि मेरी हेज़ल आँखों ने मुझे टाइपकास्ट कर दिया था। लेकिन जब मैं इस प्रोडक्शन टीम से मिली तो उन्होंने मुझे कुछ बिल्कुल अलग ऑफर किया।‘नाथ कृष्ण गौरी’ में नेगेटिव किरदार करने के एक्सपीरियंस को उन्होंने शेयर किया और बताया की पौराणिक शो में घंटों तक शूटिंग करनी होती है। उन्होंने कहा कि उनका नया किरदार रियल लाइफ की अनुपमा सोलंकी से बहुत अलग है । इसके साथ ही उन्होंने स्मृति ईरानी के टीवी में कमबैक और OTT प्लेटफॉर्म से बदली चीजों पर भी बात की ।