Surprise Me!

मु​क्तिधाम पहुंचने का नहीं मिला रास्ता तो शव रखा सड़क पर, किया विरोध प्रदर्शन

2025-07-24 83 Dailymotion

रासायनिक पानी की समस्या को लेकर मुखर हुए स्वर
रासायनिक पानी की समस्या झेल रहे जोधपुर-बाड़मेर हाइवे पर बसे गांव कल्याणपुर के बा​शिंदों का सब्र उस वक्त टूट गया जब वे शव लेकर मु​क्तिधाम जा रहे थे। बीच रास्ते में रासायनिक पानी आने से ऐसी परेशानी हुई कि लोग आक्रो​शित हो गए और शव सड़क पर रख कर हाइवे जाम कर दिया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला पहुंचा और लोगों से समझाइश की। आश्वासन मिलने पर लोग माने और शव उठाया तब प्रशासन ने राहत की सांस ली।
धरना प्रदर्शन किया शुरू
जोधपुर-बाड़मेर हाइवे पर गुरूवार को उस समय जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया जब कल्याणपुर के ग्रामीणों ने मुक्तिधाम तक रास्ता बंद होने से आक्रोशित होकर शव के साथ डोली चौराहे पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। मुक्तिधाम चारों तरफ गंदे पानी से घिरा होने के कारण अंतिम संस्कार की जगह तक पहुंचना मुश्किल हो गया था। ऐसे में डोली चौराहे पर शव के साथ परिजन व ग्रामीण धरने पर बैठ गए।
प्रशासन के फूले हाथ-पांव, पहुंचे मौके पर
प्रदर्शन की सूचना पर समदड़ी, कल्याणपुर, सिवाना, पचपदरा थानों की पुलिस, डिप्टी, एसडीएम, तहसीलदार और बीडीओ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि न तो जिला और न ही तहसील स्तर पर कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि इस समस्या पर ध्यान दे रहा है। विधायक अरुण चौधरी को लेकर भी नाराजगी जताई गई। किसानों ने आरोप लगाया कि उनकी जमीनों पर रासायनिक पानी का अतिक्रमण हो चुका है, जिससे खेती करना संभव नहीं है। न उन्हें मुआवजा मिलता है और न ही फसल बीमा, क्योंकि बीमा कंपनियों का तर्क है कि खेतों में फसल बोई ही नहीं गई। किसान अपने स्तर पर खेतों से रासायनिक पानी निकालने के लिए जेसीबी किराए पर लेकर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन राहत नहीं मिल रही है।
लोग बोले उग्र आंदोलन की बचा है जरिया
ग्रामीणों ने मांग की कि फैक्ट्री से निकलने वाले रासायनिक पानी की निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए, प्रभावित किसानों को मुआवजा मिले और दोषी इकाइयों से सरकार यह राशि वसूले। साथ ही गांवों में बढ़ते मच्छरों और बीमारियों की रोकथाम के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। स्थानीय विधायक से अपील की गई कि वे स्वयं इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सरकार व प्रशासन को कार्रवाई के लिए मजबूर करें। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।