वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बैंकिंग सेक्टर में एनपीए की रिपोर्ट पर सियासत तेज हो गई है। दरअसल वित्त मंत्रालय के मुताबिक बैंकों के सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां यानि एनपीए बीते चार साल में घटकर 2.58 प्रतिशत रह गई हैं, जो मार्च 2021 में 9.11 प्रतिशत थी। अब इस रिपोर्ट पर विपक्ष हमलावर है और केंद्र सरकार से बैंकों से कर्ज लेने वाले लोगों की सूची देने की मांग कर रहा है।
#NPA, #BANKLOANS, #NPABANKs, #BJP, #Congress, #CongressMPManishTewari