Surprise Me!

मंदिर में पूजा करती नजर आईं शर्लिन चोपड़ा, ट्रेडिशनल साड़ी और गजरे में बिखेरा जलवा

2025-07-25 361 Dailymotion

बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा मुंबई के जुहू के एक मंदिर में स्पॉट हुईं। वो वहां पूजा करने आई थीं और ट्रेडिशनल इंडियन लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं। मंदिर के बाहर उन्होंने पैपराज़ी से स्माइल के साथ बात की और उन्हें प्रसाद भी दिया। उनके लुक की बात करें तो, शर्लिन ने रेड और व्हाइट कलर की बहुत ही सुंदर साड़ी पहनी हुई थी, जो उन पर बहुत अच्छी लग रही थी। 

#SherlynChopra #Juhu #Temple #Mahadev #SareeLook #RedSaree