कर्नाटक के बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान से चार हाथी अंतरराष्ट्रीय पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जापान भेजे गए हैं. सुरेश, गौरी, श्रुति और तुलसी नाम के हाथियों को हिमेजी सेंट्रल पार्क के लिए रवाना किया गया है. हाथियों को बुधवार को खास बाड़ों में सावधानी के साथ रखा गया. उन्हें खास चार्टर्ड कार्गो विमान से केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भेजा गया. चार डॉक्टरों के साथ चार महावतों की टीम हाथियों के साथ रहेगी। वे 15 दिन जापान में रहेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हाथी नए माहौल में अभ्यस्त हो जाएं. चार हाथियों के बदले में उद्यान को अलग-अलग देशों से पांच प्रजातियों के जानवर मिलेंगी. इनमें दक्षिण अमेरिका से जगुआर और प्यूमा, दक्षिण अफ्रीका से ही चीता और कैपुचिन बंदर और सिंगापुर चिड़ियाघर से चिम्पांजी शामिल हैं.