मुंबई, महाराष्ट्र: मशहूर म्यूज़िक कम्पोजर और अब लेखक बने Daboo Malik ने IANS को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपनी नई किताब “Never Too Late: A Journey of Resilience, Reinvention and Rhythm” को लेकर कई दिल छू लेने वाली बातें शेयर कीं। Daboo ने बताया कि यह किताब कोई आम autobiography नहीं, बल्कि उनके जीवन के अलग-अलग phases की inspiring stories का collection है। उनका मानना है – "उठो, जागो और अपना काम करो!" वो कहते हैं, चाहे setbacks आए हों या missed opportunities, bitterness नहीं बल्कि inspiration फैलाना ही इस किताब का मकसद है। सोशल मीडिया और digital दौर में emerging artists को लेकर भी उन्होंने उम्मीद जताई।