Surprise Me!

डिवाइडर से टकराने के बाद दीवार पर चढ़ी कार, दो घायल

2025-07-25 4 Dailymotion

हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद स्थित शंभीपुर (डुंडीगल) में रात करीब 1 बजे एक अजीबोगरीब हादसा हुआ, जहां ड्राइवर को कथित तौर पर झपकी आ गई और कार एक घर की दीवार पर चढ़ गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर एक घर की दीवार से चढ़ गई.

हैरानी की बात यह है कि कार तब तक दीवार पर ही लटकी रही जब तक ट्रैफिक पुलिस नहीं पहुंची और क्रेन की मदद से उसे नीचे नहीं उतारा गया. घटना में कार में सवार दो लोग घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर नशे में लग रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.