Surprise Me!

जम्मू कश्मीर: पहलगाम आतंकी हमले बाद गुलमर्ग में फिर से लौटती दिख रही है रौनक, पर्यटक कर रहे हैं घाटी का रुख

2025-07-25 9 Dailymotion

हरे-भरे घास के मैदानों में टहलना, गोंडोला राइड का मजा लेना, तस्वीरें खींचना और कुदरती खूबसूरती के बीच क्रिकेट खेलना...ये तस्वीरें फिर दिखने लगी हैं. पहलगाम में हुए खौफनाक आंतकवादी हमले के तीन महीने बाद पर्यटक जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग का फिर रुख करने लगे हैं. 22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों ने जान गंवाई थी. इनमें ज्यादातर पर्यटक थे. पर्यटकों का कहना है कि सुरक्षा बलों की मौजूदगी और इलाके के लोगों की गर्मजोशी भरी मेहमाननवाजी से वे सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कुछ पर्यटकों ने कहा कि वे जम्मू कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर रहे हैं और उन्होंने पाया है कि ये इलाका पूरी तरह सुरक्षित है. अधिकारियों को उम्मीद है कि बेहतर सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के साथ इलाके में पर्यटन बढ़ेगा. लोगों का कहना है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंताएं अब बीते दिनों की बात हो गई हैं. वे उम्मीद लगाए हैं कि इलाके में पर्यटकों के आने का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा.