नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब वो सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के 4078 दिन पूरे कर लिए हैं। वहीं इंदिरा गांधी ने बतौर प्रधानमंत्री 4077 दिनों तक शासन किया था। पंडित जवाहर लाल नेहरू के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकमात्र प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने तीन आम लोकसभा चुनाव जीते हैं।