Surprise Me!

कोटेश्वर महादेव मंदिर की अद्भुत कहानी, श्री राम ने स्वंय की थी शिवलिंग की स्थापना

2025-07-25 3 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी: प्रयागराज के कोटेश्वर महादेव मंदिर कुछ खास है। मान्यता है कि इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना भगवान श्री राम ने बालु के सवा करोड़ कणों को मिलाकर की थी। इस मंदिर में एक लोटा जल चढ़ाने से करोड़ों गुना फल मिलता है और सावन के महीने में इसकी मान्यता और भी ज्यादा बढ़ जाती है।