बुरहानपुर, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित होकर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर की बिरोदा ग्राम पंचायत में एक क्रांतिकारी पहल की शुरुआत की गई है। गांव के सरपंच, सचिव, उपसरपंच और सभी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर संकल्प लिया है कि बिरोदा को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाएगा। इस मकसद को लेकर गांव में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। पंचायत की टीम घर-घर जाकर ग्रामीणों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में समझा रही है।