Surprise Me!

IANS Exclusive Interview: बॉलीवुड में 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर Kiran Dubey का बड़ा बयान

2025-07-25 334 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: Indian Actress Kiran Dubey ने IANS से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपकमिंग फिल्म 5th September में अपने रोल को लेकर बताया। उन्होंने कहा कि वो फिल्म में एक school therapist का किरदार निभा रही हैं। इसी के साथ उन्होंने सोशल मीडिया को लेकर अपने विचार। एक्ट्रेस ने 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' की रिटर्निंग को लेकर भी बात की। बॉलीवुड में 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर उठी मांग पर Kiran Dubey ने कहा, "दीपिका पादुकोण आज इस मुकाम पर हैं कि अगर वो 8 घंटे तो क्या 5 घंटे भी काम करने के लिए कहेंगी तो शायद डायरेक्टर जो उन्हें साइन कर रहे हैं उन्हें हां कहना पड़े, लेकिन मुझे नहीं लगता वो luxury बाकी एक्टर्स के लिए है।" एक्ट्रेस ने IANS से बातचीत के दौरान अपने future plans को लेकर भी बताया। साथ ही अपने फैंस के लिए मैसेज दिया।

#KiranDubey #5thSeptember #SchoolTherapist #SocialMedia #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi #BollywoodNews #IANSExclusive #DeepikaPadukone #ActorLife #8HourShift #BollywoodUpdates #KiranDubeyfutureplans #KiranDubeyInterview #HindiTVActress #BollywoodWorkCulture