Surprise Me!

Karishma Tanna के stylish अंदाज का instagram पर छाया जादू

2025-07-26 30 Dailymotion

एक्ट्रेस और मॉडल करिश्मा तन्ना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद प्यारी नजर आ रहीं हैं। तस्वीरों में वो सफेद रंग की स्लीवलेस टॉप और गुलाबी रंग की कढ़ाईदार शॉर्ट्स पहने हुई हैं। उन्होंने पैरों में ब्राउन सैंडल, हाथ में चूड़ियों के साथ रिस्ट वॉच भी कैरी किया था। गले में गोल्डन चेन और चेहरे पर काले सनग्लासेस के साथ उन्होंने अपने आउटफिट को कम्प्लीट किया। फोटोज में करिश्मा दरवाज़े के पास खड़ी है और स्टाइलिश पोज़ दे रहीं है। उनकी प्रॉफेशनल लाइफ की बात करें तो करिश्मा हिंदी फिल्मों और टेलीविजन शो में काम करती हैं, उन्होंने 2001 में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से टेलीविजन पर अपने करियर की शुरुआत की थी।

#KritiKharbanda #BollywoodActress #HotPhotos #SizzlingPictures #Fashionista #StylishOutfit #BollywoodFashion #BoldLook #ConfidenceIsKey #ModelingCareer