कावड़ियों की वेशभूषा में बोल बम के जयकारे लगाते हुए पुलिस ने ग्राम बेनीपुरा में चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश दी है। खेत में मकान के अंदर से सांसद प्रतिनिधी सहित 15 आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरतार किया है। आरोपियों से 1 लाख 77 हजार 200 रुपए जब्त किए हैं। इस कार्रवाई की गाज धनगांव थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश ओहरिया पर गिरी है। पुलिस अधीक्षक ने निरिक्षक ओहरिया को लाइन अटैच कर दिया। उनकी जगह निरीक्षक गंगा प्रसाद वर्मा को धनगांव थाने की कमान सौंपी है।