रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आ रहा है. इससे पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में लगी प्रदर्शनी में पर्यावरण के अनुरूप खास पहल देखने को मिल रही है. प्रदर्शनी में एक महिला स्वयं सहायता समूह गाय के गोबर से बनी राखियां बेच रहा है. समूह की संस्थापिका के मुताबिक ये राखियां देश भर में बेची जाती हैं. इन्हें सीमा पर तैनात जवानों को भी भेजा जाता है.गोबर की राखियों को त्योहार के बाद खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो पौधों के लिए फायदेमंद है. कुछ लोगों का दावा है कि ये राखियां सेहतमंद भी होती हैं. लोगों का मानना है कि गाय के गोबर से बनी राखियां पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साख महिला सशक्तिकरण का भी प्रतीक हैं. इनसे गांव की महिलाओं की कमाई होती है. गोबर से बनी राखियां चार दिन के लिए लगी प्रदर्शनी में बेची जा रही हैं. प्रदर्शनी रविवार को खत्म होगी.