चंडीगढ़ : कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के भाई विशाल बत्रा ने अपने भाई को याद किया और कहा कि मैं आज भी 26 जुलाई को उसी तरह से देखता हूं जब 26 साल पहले हमारे वीर बहादुर सैनिकों ने कारगिल की लड़ाई में पाकिस्तान को धूल चलाई थी। मैं उन सभी वीर जवानों को नमन करता हूं जिन्होंने इस देश के लिए जान गवाई थी। साथ ही उन्होंने कहा कि विक्रम ने जो 24 साल की उम्र में करके दिखाया था उसकी वजह से वो सभी के दिल में बसे हुए हैं इसलिए विक्रम को याद करने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं है ।
#KargilVijayDiwas #VikramBatra #VishalBatra #shershaah #war #IndiaPakistanwar #1999War