Surprise Me!

Diljit Dosanjh ने पूरी की 'Border 2' की शूटिंग, co-actors को खिलाए लड्डू

2025-07-26 117 Dailymotion

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ जल्द ही अपनी नई फिल्म बॉर्डर 2 के साथ दस्तक देने वाले हैं। एक्टर ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को अपने किरदार के बारे में बताया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में दिलजीत दोसांझ अपने co-actors को लड्डू खिलाते नजर आ रहे हैं। दिलजीत सबसे पहले वरुण धवन को, उसके बाद अहान शेट्टी को लड्डू खिताले हैं। वीडियो में दिलजीत अपने फैंस के साथ मुलाकात और सेल्फी लेते भी नजर आ रहे हैं।

#DiljitDosanjh#Border #PunjabiSinger #PunjabiActor #BollywoodUpdate #DiljitFans #VarunDhawan #AhanShetty #FilmShootWrap #BehindTheScenes