Surprise Me!

मंडला में घर में घुसा तस्करों का चहेता जीव, देखकर परिवार की निकली चीख

2025-07-26 37 Dailymotion

मंडला: आमतौर पर पैंगोलिन बहुत ही कम दिखाई देता है. लेकिन इस बार यह दुर्लभ जीव कान्हा के इलाके में एक घर में दिखाई दिया, जो चर्चा का विषय बन गया. बताया जाता है इस दुर्लभ जीव की तस्करी कर विदेशों मे बेचा जाता है. पैंगोलिन कान्हा पार्क के खापा रेंज के सरेखा बीट में एक घर के अंदर घुस गया था. घर के लोगों को कुछ समझ नहीं आया की आखिर यह जीव कौनसा है. अजीबो गरीब जीव को देख अफरा-तफरी का माहौल छा गया. परिवार के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. जिस पर टीम पहुंची और रेस्क्यू शुरु किया. कुछ घंटों मे रेस्क्यू सफल हुआ और पैंगोलिन को कान्हा के जंगलों मे छोड़ा गया. कान्हा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर अमिता के.बी. का कहना है कि, ''पैंगोलिन को चींटी खोर भी कहा जाता है, जो की चींटी और दीमक खाता है. शिकारी इसका शिकार भी करते है और उसे चाइना के बाजारों मे बेचते हैं. इस जीव का उपयोग वैक्सीन और दवाइयां बनाने में किया जाता है.''