Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर देश के वीरों को सलाम! भारतीय सेना ने एक ऐसा डिजिटल तोहफा दिया है जिससे अब हर भारतीय घर बैठे शहीदों को श्रद्धांजलि दे सकता है। इस नए 'ई-श्रद्धांजलि' पोर्टल के जरिए आप सिर्फ 2 मिनट में अपना सम्मान भरा संदेश भेज सकते हैं। इतना ही नहीं, आपको रक्षा मंत्रालय की ओर से एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इस वीडियो में जानिए ऑनलाइन श्रद्धांजलि देने का पूरा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस। आइए, इस ऐतिहासिक मौके पर मिलकर अपने नायकों को याद करें और उन्हें नमन करें।
#KargilVijayDiwas #KargilVijayDiwas2025 #KargilEShradhanjaliPortal #KargilVijayDiwas #IndianArmy #KargilWar #RealHero #BraveSoldier #Patriotism #ViralStory #JaiHind #IndianArmyStory