Surprise Me!

Watch Video: लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनार्थ उमड़े श्रद्धालु

2025-07-26 15 Dailymotion

रामदेवरा (जैसलमेर ). कस्बे में शनिवार को श्रावन शुक्ल पक्ष की बीज के दिन रामदेवरा में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु उमड़ पड़े। शनिवार को रामदेवरा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं की कतारे करीब दो किमी लंबी लगी रही। धार्मिक स्थली रामदेवरा में शनिवार को श्रावण शुक्ल पक्ष की दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बाबा रामदेव समाधि समिति और पुलिस प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं के दर्शनो के लिए विशेष व्यवस्था की गई। कस्बे के बाज़ार में भी रौनक़ रही। श्रद्धालुओं ने बाबा की आस्था के केंद्र रामसरोवर तालाब, परचा बावड़ी, झूला पालना के भी दर्शन किए। क़स्बे में शनिवार को सावन शुक्ल पक्ष की दूज को गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित राजस्थान के विभिन्न ज़िलों से श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे। निजी वाहनों व यात्री वाहनों से श्रद्धालु शुक्रवार की दोपहर में आने शुरू हो गए थे। वहीं समाधि समिति ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए शुक्रवार को समाधि के द्वार श्रद्धालुओं के लिए रात्रि 2 बजे तक खुले रखे। शनिवार की बीज के चलते समाधि के द्वार रात्रि 3 बजे ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा।