Surprise Me!

राहुल गांधी की OBC समाज से माफी पर भड़कीं मायावती, एनडीए और सपा ने मायावती को घेरा

2025-07-26 0 Dailymotion

नई दिल्ली : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जब से ओबीसी समाज से माफी मांगी है, तब से देश की राजनीति गरमाती जा रही है। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती राहुल गांधी के इस बयान पर भड़क गईं हैं। मायावती ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस को स्वार्थी और राहुल की माफी को घड़ियाली आंसू करार दिया है। मायावती के मुताबिक कांग्रेस और अन्य पार्टियां हमेशा से दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों का शोषण करती रही हैं। मायावती ने बसपा को ओबीसी समाज का सच्चा हिमायती भी बताया। मायावती के इस हमले के बाद से एनडीए और सपा के नेता मायावती पर हमलावर हैं।


#RahulGandhi, #OBCapology, #Mayawati, #Congress, #BSP, #selfishpolitics, #castepolitics, #backwardclasses, #Indiapolitics