PM Modi on maldives visit: पीएम मोदी (PM Modi)का मालदीव दौरे(Maldives visit) का दूसरा दिन है। पीएम मोदी (PM Modi) मालदीव के राष्ट्रीय दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। शुक्रवार को भारत और मालदीव के बीच कई अहम समझौते हुए। इसके तहत भारत....मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये का ऋण देगा और जल्द ही एक मुक्त व्यापार समझौते को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। दोनों देशों के बीच इसके लिए सहमति बन गई है। वहीं मालदीव से उमाशंकर सिंह (UMASHANKAR SINGH)ने वहां के हालात पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि माले एयरपोर्ट पर खुद राष्ट्रपति मोहम्मद मुइजू (Mohamed Muizzu) पहुंचे। मुइज़ू (Mohamed Muizzu) अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ पहुंचे। आपको बता दें कि मुइजू के राष्ट्पति बनने के बाद ये लगने लगा था कि वो चीन की तरफ जा रहा है। हालांकि फिर लगने लगा कि मुइजू चीन की चालाकी को समझ गए हैं...ऐसे में पीए मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि मालदीव समझ गया है कि भारत से संबंध सुधारने में ही उसका फायदा है। दरअसल मालदीव कर्ज में डूबा हुआ है, जिसमें चीन की भी 1.37 बिलियन डॉलर की देनदारी बकाया है। मालदीव के पीएम को अब भारत से पहले की तरह ही मदद चाहिए।
#pmmodimaldivesvisit, #pmmodiukmaldives visit, #maldivesvisitbypmmodi #pmmodivisitmaldive #pmmodimaldivesvisitlive #MohamedMuizzu
~CO.360~