कांग्रेस नेता उदित राज ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की तुलना बाबा अंबेडकर से कर दी है। उदित राज के मुताबिक अगर OBC समुदाय के लोग राहुल गांधी की बातों को मानें तो वो राहुल ‘दूसरे अंबेडकर’ बन सकते हैं। अब उदित राज के बयान पर बीजेपी हमलावर है जबकि सपा ने उनके बयान से किनारा कर लिया है।
#RahulGandhiOBC, #UditRajcomments, #OBCparticipation, #castecensusIndia, #congress #party, #politicalnews