Surprise Me!

Jhalawar School Incident पर Gajendra Singh Shekhawat ने दिया बड़ा बयान

2025-07-27 837 Dailymotion

जोधपुर, राजस्थान: जोधपुर पहुंचे केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे पर जांच होने के बाद निश्चित रूप से कार्रवाई होगी लेकिन हम ऐसे सारे विद्यालयों का, ऐसे सार्वजनिक भवनों का एक बार आकलन करें, उनका ऑडिट करें और भविष्य में ऐसा हादसा ना हो, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकारी विद्यालयों के ऑडिट करने का निर्देश सबको दिया जा चुका है। इसके अलावा चिराग पासवान के नीतीश कुमार को समर्थन पर दिए बयान और बिहार में एम्बुलेंस में युवती के साथ हुए दुष्कर्म पर तेजस्वी यादव के बयान पर भी शेखावत ने प्रतिक्रिया जाहिर की।


#SchoolSafetyAudit #JhalawarTragedy #GajendraShekhawat #RajasthanEducation #RajasthanSchoolAudit #LawAndOrder #ChiragPaswan #NitishKumar #BiharCrime #BiharAmbulanceRape #TejashwiYadav #PoliticalTension