पटना, बिहार: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम नीतीश ने बिहार में सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का आदेश दिया है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये आयोग सफाई कर्मचारियों के सामने आने वाले मुद्दों और चुनौतियों का समाधान करने के लिए स्थापित किया जा रहा है, क्योंकि वे स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सफाई कर्मचारी आयोग का गठन करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक ऐतिहासिक निर्णय है। वहीं उन्होंने पीएम मोदी के दूसरे लंबे कार्यकाल वाले पीएम बनने पर भी प्रतिक्रिया दी है। वहीं एनसीआरटी में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी उन्होंने बातचीत की है।