बिहार के गया में महिला अभ्यार्थी से रेप की घटना के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी ही सरकार पर हमला बोल दिया है। चिराग पासवान ने राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं और बिहार के प्रशासन को निकम्मा बताया है। वहीं चिराग पासवान के इस बयान के बाद ही सियासत पूरी तरह से गरमा गई है। एनडीए सरकार के कई मंत्रियों ने चिराग के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।